पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 20 रनों से हराया। पांच नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस का मुकाबला वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी से होगा।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान ने पहले बैटिंग करते हुए 23.2 ओवर में 128 रन बनाये। सर्वाधिक 36 रन पांच चौका के सहारे अमन गुप्ता ने बनाये। समीर ने 18 और सौम्या ने 17 रन बनाये। श्रीमान् अतिरिक्त के रूप में 28 रन का रहा। समीर (सीएबी) ने 19 रन देकर चार और मोनू ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बैटिंग करने उतरे क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना ढ़ग से बैटिंग करते हुए अपनी टीम को हार का मुंह दिखा दिया। पूरी टीम 23.3 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई। पंकज ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। सीएपी के लिए जिराल ने 16 रन देकर 4 विकेट चटकाये। रोहित ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये। सीएपी ने यह मैच 20 रन से जीत लिया। विजेता टीम के जिराल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 23.2 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट अमन गुप्ता 36 रन, समीर 18 रन, सौम्या 17 रन, अश्विनी 11 रन, अतिरिक्त 28 रन, समीर 4/19, मोनू 3/23, अमन 1/19, शुभम 1/28, रन आउट-1
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार-23.3 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट पंकज 24 रन, आदर्श 16 रन, आलोक 13 रन, सूर्यांश 10 रन, अतिरिक्त 17 रन, जिराल 4/16, रोहित 3/25, मोहन 1/20 रन आउट-2