पटना। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सीएबी गोल्ड को नौ विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएबी गोल्ड ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में साहिल (51 रन) और आयुष (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत 25 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने प्रत्यूष (45 रन) और हिमांशु (42 रन) की शानदार बैटिंग की मदद से 18.2 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अतिरिक्त से 43 रन बने। विजेता टीम के प्रत्यूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच मनोज कुमार राजू ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी गोल्ड : 25 ओवर में चार विकेट पर 145 रन, साहिल 51 रन, आयुष 49 रन, अतिरिक्त 37 रन, तन्मय 2/18, प्रिंस 1/16, शुभम 1/21
सीएबी : 18.2 ओवर में एक विकेट पर 146 रन, प्रत्यूष 42 रन, हिमांशु 42 रन, तन्मय 19 रन, अतिरिक्त 43 रन, आयुष 1/22