पटना, 13 नवंबर। केसीए क्रिकेट ग्राउंड मंगलापुरम त्रिवेंद्रम में केरल के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट (Cooch Behar Trophy) के खिलाफ 13 नवंबर यानी बुधवार से शुरू हुए मुकाबले में बिहार के पृथ्वी राज का बल्ला एक बार फिर जम कर बोला और उन्होंने 163 रन की शानदार पारी खेली। पृथ्वी के शतक की बदौलत बिहार ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 329 रन बना लिये हैं। केरल की टीम पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना कर खेल रही है। पृथ्वी राज ने असम के खिलाफ खेले गए मैच में दूसरी पारी में नाबाद 156 रन की पारी खेली थी।
टॉस मेजबान टीम ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज आदित्य सिन्हा और शाश्वत गिरि समेत कप्तान मोहम्मद आलम बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गए। मात्र 2 रन पर तीन विकेट गिर गए।
इसके बाद दीपेश गुप्ता और पृथ्वी राज ने इस लड़खड़ाती को खुंटा खाड़ कर संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 182 गेंदों में 151 रन की साझेदारी हुई। दीपेश गुप्ता 61 रन की पारी खेली। 101 गेंद में 9 चौका की मदद से दीपेश ने 61 रन बनाये। एक छोर को पृथ्वी ने संभाले रखा। दीपेश के आउट के बाद तौफिक, आदित्य राज का साथ मिला और पृथ्वी का बल्ला बोलता चला गया और बिहार ने 82.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 329 पहली पारी में बनाये।
पृथ्वी ने 176 गेंद में 20 चौका व 1 छक्का की मदद से 163 रन की शानदार पारी खेली। पृथ्वी ने 6 रन सिंग्ल, 12 रन डब्ल्स, 80 रन चौका व 6 रन छक्का के सहारे बनाये।
बिहार की ओर से तौफिक ने 16,आदित्य राज ने 36, सुमन कुमार ने 11,वासुदेव प्रसाद सिंह ने 14 रन बनाये।
केरल की ओर से अभिराम एस ने 32 रन देकर 3, आदिथया बैजू ने 60 रन देकर 1, मोहम्मद एनान ने 76 रन देकर 2, थॉमस मैथ्यू ने 53 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
पहले दिन की खेल समाप्ति के समय केरल ने 5 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिये हैं। अहमद खान जे 15 और अक्षय एसएस 7 रन बना कर खेल खेल रहे हैं।