पटना, 22 नवंबर। पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बिहार अंडर-19 मेंस क्रिकेट टीम में घर में आकर फेल हो गई और पड़ोसी राज्य झारखंड ने कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में तीसरे ही दिन 8 विकेट से हरा अपनी जीत का खाता खोला।
अबतक खेले गए तीन मैचों में झारखंड ने 1 में जीत हासिल की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहा है। बिहार को 3 मैचों में 1 में जीत, 1 में हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ हुआ है।
बिहार का अगला मुकाबला 28 दिसंबर से पटना में राजस्था से होगा जबकि झारखंड का अगला मुकाबला इसी तारीख से धनबाद में महाराष्ट्र से होगा।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार ने पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में 121 रन बनाये थे। झारखंड ने अपनी पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि दो पारी में 2 विकेट पर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
खेल के तीसरे दिन शुक्रवार यानी 22 नवंबर को दूसरे दिन के पाँच विकेट पर 80 रन से आगे बिहार ने खेलना शुरू किया। टीम के स्कोर में 31 रन का इजाफा हुआ था कि बिहार को तीसरे दिन का पहला झटका गौतम के रूप में लगा। गौतम 26 रन के योग पर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 111 रन था और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। सातवें विकेट के रूप में पहले दिन से जमे दीपेश गुप्ता 30 रन बना कर पवेलियन लौटे। दीपेश गुप्ता और गौतम कुमार के बीच 45 रन की छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और इसी पार्टनरशिप की बदौलत ही बिहार का स्कोर 121 रन पहुंच सका।
बिहार की ओर से दूसरी पारी में आयुष राज ने 13, अनुभव सिंह ने 17, तौफिक ने 5,मोहम्मद आलम ने 0,पृथ्वी राज ने 13, दीपेश गुप्ता ने 30,गौतम कुमार ने 26, आदित्य राज ने 4, सत्यम कुमार ने 2,आरव झा ने 1 रन बनाये। सुमन कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे।
झारखंड की ओर से तनीष और ईशान ओम ने 5-5 विकेट शेयर कर लिये। तनीष ने 46 रन देकर 5 और ईशान ओम ने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाये। इस मैच में तनीष ने कुल 10 विकेट अपने नाम किये हैं।
झारखंड को जीत के लिए 87 रन का लक्ष्य मिला। झारखंड को दो झटके जल्दी लगे। यह झटका आदित्य राज ने दो सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद कृष शर्मा और विवेक कुमार ने विकेट पर जम कर झारखंड टीम को जीत दिला दी। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 29.2 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाये। कृष शर्मा ने नाबाद 40 और विवेक कुमार ने नाबाद 37 रन बनाये। रयान ने 2 और विशेष दत्ता ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर आदित्य राज ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये। आदित्य राज ने इस मैच में कुल 7 विकेट चटकाये।