पटना, 29 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत राजस्थान के खिलाफ यहां खेले जा रहे मुकाबले में बिहार के दीपेश गुप्ता दोहरा शतक बनाने से चूक गए। दीपेश के नाबाद 183,पृथ्वी राज के 128 और सत्यम के 48 रन की बदौलत बिहार ने अपनी पहली पारी में 143.4 ओवर में 467 रन बनाये लिये हैं।
राजस्थान ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय 29 ओवर में 1 विकेट पर 70 लिये हैं। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक बिहार पहली पारी के आधार पर अभी 397 रन से आगे है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में खेल के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन के 3 विकेट पर 255 रन से आगे शुरुआत की। दीपेश गुप्ता 75 और सत्यम कुमार 9 रन से आगे पारी की शुरुआत की। खेल के पहले सत्र में दीपेश गुप्ता ने अपना शतक पूरा किया। सत्यम भी अपने अर्धशतक की ओर से बढ़ रहे पर खेल के 100.5 ओवर में सत्यम को आउट राजस्थान ने दूसरे दिन का पहला झटका देते हुए इस जोड़ी को तोड़ा। सत्यम 89 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 48 रन बनाये।
इसके बाद दीपेश का साथ देने पार्थ आये। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे पार्थ ने अपनी पारी का खाता चौका के साथ खोला पर एक गलत शॉट खेलने के चक्कर में पगबाधा आउट हो गए। पार्थ ने 25 गेंद में 5 रन बनाये।
इसके बाद आदित्य राज और सुमन कुमार ने दीपेश का साथ देते हुए पारी को आगे बढ़ाया और सभी विकेट खोकर 143.4 ओवर में 467 रन पहुंचाया।
दीपेश गुप्ता ने 381 गेंद में 28 चौका की मदद से नाबाद 183 रन बनाये। आदित्य राज ने 27 गेंद में 3 चौका की मदद से 19, सुमन कुमार ने 56 गेंद में 4 चौका की मदद से 22 रन बनाये।
इसके अलावा शाश्वत गिरि ने 4, आयुष कुमार सिंह ने 4 रन बनाये।
राजस्थान की ओर से गुलाव सिंह ने 65 रन देकर 1, जतिन ने 131 रन देकर 2, अब्बास श्रीमाली ने 94 रन देकर 5, पार्थ यादव ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
राजस्थान ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 29 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बनाये। पार्थ यादव 42 रन बना खेल रहे जबकि कप्तान तौसित ने 1 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं।
बिहार के सुमन कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।