पटना, 16 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार बनाम केरल मैच ड्रॉ हो गया पर मेजबान केरल ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की। बिहार ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 98.1 ओवर में 6 विकेट पर 390 रन बनाये। केरल ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 421 रन बनाये।
इस मैच में बिहार के पृथ्वी राज ने पहली पारी में 163 रन की शानदार पारी खेली जबकि दूसरी पारी में वे दो रन से अपना तीसरा शतक बनाने से चूक गए। पृथ्वी राज ने 98 रन बनाये।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से सत्यम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बिहार के सुमन ने छह विकेट चटकाये। केरल की ओर से कप्तान इमरान अहमद ने 178 रन की पारी खेली।
त्रिवेंद्रम के केसीए क्रिकेट ग्राउंड (मंगलापुरम) में खेले गए इस मुकाबले में खेल के चौथे व अंतिम दिन बिहार ने दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसी टीम स्कोर पर बिहार को तीसरा झटका तौफिक के रूप में लगा जो दूसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा किये बिना पवेलियन लौट गए। तौफिक रन चुराने के फिराक में रन आउट हुए। तौफिक ने 58 रन बनाये।
इसके बाद सत्यम का साथ देने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दीपेश गुप्ता आये। थोड़ी देर तक दोनों का साथ रहा। इन दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। जमती इस जोड़ी को मोहम्मद अनान ने दीपेश गुप्ता को आउट कर तोड़ा। दीपेश 13 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद सत्यम और पहली पारी के शतकवीर पृथ्वी राज ने खुंटा गाड़ कर पारी को आगे बढ़ाया। सत्यम एक ओर जहां धैयपूर्ण होकर खेल रहे थे वहीं पृथ्वी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 167 रन की बड़ी साझेदारी हुई और स्कोर पहुंच गया 300 के पार। सत्यम अपने शतक की ओर बढ़ रहे पर अल्ताफ एस ने बोल्ड आउट कर इस पर ब्रेक लगा दिया। सत्यम ने 156 गेंद में 11 चौका व 4 छक्का की मदद से 90 रन की पारी खेली।
इसके बाद पृथ्वी को कप्तान आलम का साथ मिला पर अपने तीसरे शतक से दो रन पहले पृथ्वी थॉमस मैथ्यू की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। पृथ्वी राज ने 99 गेंद में 9 चौका व 4 छक्का की मदद से 98 रन बनाये।
चौथे दिन की खेल समाप्ति के समय मोहम्मद आलम 33 और आदित्य राज 36 रन बना चुके थे और बिहार का स्कोर था 98.1 ओवर में 6 विकेट पर 390 रन।
बिहार की ओर से दूसरी पारी में आदित्य सिन्हा ने 30, तौफिक ने 58, सत्यम कुमार ने 90, दीपेश गुप्ता ने 13, पृथ्वी राज ने 98, मोहम्मद आलम ने नाबाद 33, आदित्य राज ने नाबाद 36 रन बनाये।
केरल की ओर से अभिराम एस ने 55 रन देकर 1, थॉमस मैथ्यू ने 89 रन देकर 1, मोहम्मद अनान ने 66 रन देकर 1 और इमरान अहमद ने 69 रन देकर 1 विकेट, अल्ताफ एस ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।