Friday, April 18, 2025
Home Slider Cooch Behar Trophy : विदर्भ के खिलाफ पूरी ऊर्जा के साथ के खेलने उतरेगी बिहार टीम

Cooch Behar Trophy : विदर्भ के खिलाफ पूरी ऊर्जा के साथ के खेलने उतरेगी बिहार टीम

by Khel Dhaba
0 comment
Cooch Behar Trophy

पटना। एक बार फिर बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। मौका है कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के मुकाबले का। मुकाबला विदर्भ के खिलाफ खेला जायेगा ऊर्जा स्टेडियम में।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 नवंबर यानी रविवार से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय मुकाबले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Cooch Behar Trophy : दोनों टीमों ने किया जमकर अभ्यास

शुक्रवार को दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया। मणिपुर को पारी से हरा जीत से लवरेज बिहार की टीम इस मैच को भी जीतना चाहेगी। मणिपुर के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले बिहार के कुमार श्रेय से बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी पारी की उम्मीद है।

डॉ संजय मेमोरियल क्रिकेट : Sardar Patel Cricket Academy के विकास कृष्णा का शतक

अबतक खेले गए तीन मैचों में बिहार ने ओड़िशा के खिलाफ ड्रॉ खेला है। हरियाणा से उसे हार मिली है और मणिपुर के खिलाफ शानदार जीत हासिल हुई है।

Cooch Behar Trophy : अबतक विदर्भ का परफॉरमेंस रहा है शानदार

विदर्भ की टीम का अपने तीन मैचों में शानदार खेल दिखाया है। मणिपुर को पारी से हराया है। आंध्रप्रदेश को 77 रन से मात दी है जबकि हरियाणा के खिलाफ ड्रॉ खेला है। हरियाणा के खिलाफ पहली पारी के आधार पर उसे बढ़त मिली थी।

Cooch Behar Trophy : इन पर है मैच संचालन की जिम्मेवारी

मैच के सफल संचालन की जिम्मेदारी बीसीसीआई की रेफरी विजया लक्ष्मी व अंपायर आशीष भानुशाली व अजीत कुमार को सौंपी है। वहीं सहायक अंपायर के रूप में संजीव तिवारी, स्कोरर ऑनलाइन परमवीर सिंह, स्कोरर मैनुअल अंशु किरण, वीडियो एनालिस्ट अमित कुमार, सहायक वीडियो एनालिस्ट सुजीत कुमार व एसीयू राजेश सिंह होंगे।

MENS U25 STATE A TROPHY: आकाश राज शतक से चूके, पांच बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, बिहार हारा

Cooch Behar Trophy : ये है दोनों टीमें

बिहार की संभावित टीम इस प्रकार है-
आयुष आनंद (कप्तान), आदित्य राज (उप कप्तान), हर्षित (विकेटकीपर),अभिषेक कुमार (विकेटकीपर),अनिमेष कुमार, विराट पाण्डेय, कुमार श्रेय, अनिकेत कुमार, अनूप कुमार, निशांत कुमार, यश राज, प्रियम चौबे, श्री मुख, बादल कनौजिया, हर्ष राज, मन्नू कुमार, कृष्ण प्रदीप पाठक, दीवान दानिश खान, भावेश कुमार यादव, सिद्धांत उपाध्याय।

विदर्भ की टीम
मोहम्मद फैज (कप्तान), जगजोत सशान (उप कप्तान), दानिश मालवार, तुषार सूर्यवंशी, रियान राजपूत, रोहित बिनकर, नील अथले, जुबैरुद्दीन, प्रथम माहेश्वरी, राज सिंह चौहान, सुयोग भागवत, धर्मेंद्र ठाकुर, आशीत सिंह, गौरव फर्दे व वरुण बिष्ट, मुख्य कोच उस्मान गन्नी, फिजियो विनय मानवटकर, टीम मैनेजर जितेंद्र दरबे व लोकल मैनेजर रूपक कुमार।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights