पटना, 19 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की टीम पर पारी के हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली पारी में 277 पर ऑल आउट होने के बाद फॉलोऑन खेल रही बिहार टीम छह बल्लेबाज का दूसरी पारी में मात्र 65 रन पर पवेलियन लौट चुके हैं। बिहार को पारी की हार बचाने के लिए अभी 124 रन और चाहिए। बंगाल ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 466 रन बना कर घोषित की है।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को बिहार ने दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 75 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पहले दिन के स्कोर में 47 रन जुटा और बिहार को पहला झटका अगस्त्या के रूप में लगा। दूसरे दिन के अपने निजी स्कोर 54 रन आगे बढ़ाते हुए अगस्त्या शतक की ओर बढ़ रहे थे पर विशाल साव ने सुमित नाग के हाथों कैच करवा कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। अगस्त्या ने 80 रन बनाये। इसके बाद सात रन के अंदर बिहार के दो विकेट गिर गए। सत्यम कुमार 35 और प्रशांत कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लड़खड़ाती पारी को कप्तान अनिमेष कुमार ने संभाला। इनका साथ दिया दीपेश और तौफिक ने। इन दोनों ने थोड़ा-थोड़ा सहयोग किया। दीपेश गुप्ता के रूप में बिहार को चौथा झटका लगा। दीपेश 13 रन बना कर आउट हुए। पांचवा विकेट अनिमेष का गिरा। अनिमेष कुमार ने 166 गेंदों में 7 चौका की मदद से 70 रन बनाये। एक बार फिर विकेटों का गिरना शुरू और बिहार टीम 105.2 ओवर में 277 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। तौफिक ने 31, अनूप कुमार ने 17 रन बनाये।

बंगाल की ओर से राहुल प्रसाद ने 60 रन देकर 3, महिपाल यादव ने 22 रन देकर 2, प्रियांशु पटेल ने 53 रन देकर 2, विशाल साव ने 60 रन देकर 2 और सयान डे ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

फॉलोऑन खेलने उतरी बिहार टीम की हाल खस्ता हो गई है। पारी की शुरुआत प्रशांत कुमार और अगस्त्या ने की। 19 रन पर पहला झटका और आया राम गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते चले गए और तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन बना लिये हैं। प्रशांत कुमार ने 5, अगस्त्या ने 9, अनिमेष कुमार 1, दीपेश गुप्ता ने 4, तौफिक ने 1, राहुल रत्न ने 15 रन बनाये। सत्यम कुमार 16 और अनूप कुमार 5 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। सोमवार को खेल का चौथा और अंतिम दिन है।