बर्मिंघम। भारतीय जुडोका तुलिका मान ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 के महिला 78 किग्रा फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिये पदक सुनिश्चित किया। फाइनल में तुलिका हार गईं और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
22 वर्षीय तुलिका सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड की सिडनी एंड्रयूज से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने मैच में वापसी करते हुए इपॉन से मुकाबले की समाप्ति की। इससे पहले उन्होंने मॉरीशस की ट्रेसी डुरहोन को क्वार्टरफाइनल में हराया था।
अब चार बार की राष्ट्रीय चैंपियन तुलिका आज रात के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन का सामना करेंगी। यह जूडो में भारत का तीसरा पदक होगा। इससे पहले एल सुशीला देवी (रजत) और विजय कुमार (कांस्य) क्रमशः महिला 48 किग्रा और पुरुष 60 किग्रा में पदक जीत चुके हैं।