बर्मिंघम। भारत के युवा एथलीट श्रीशंकर मुरली और अनीस यहिया ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी। ग्रुप-ए में हिस्सा लेते हुए श्रीशंकर ने क्वालीफाइंग राउंड के पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी ओर, ग्रुप-बी में हिस्सा लेते हुए यहिया 7.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 11वें स्थान पर रहे। उल्लेखनीय है कि फाइनल में पहुंचने के लिये खिलाड़ियों को या तो आठ मीटर के निशान को पार करना था या फिर शीर्ष 12 खिलाड़ियों में जगह बनानी थी।









