पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ ने पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन कर दिया है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी।


यह है कमेटी
टूर्नामेंट उपसमिति चेयरमैन : ललन सहाय
सीनियर डिवीजन संयुक्त संयोजक : पंकज कुमार मिश्रा, विनोद कुमार, चंद्रशेखर कुमार।
जूनियर डिवीजन संयुक्त संयोजक : आशुतोष कुमार, संतोष तिवारी, मनीष कुमार।
अंपायर उपसमिति चेयरमैन : आशीष कुमार सिन्हा
सदस्य : राजेश कुमार पुट्टू और जसीम अहमद।

जूनियर लीग के मैचों के कार्यक्रम
8 जनवरी-ब्लेज़ क्रिकेट क्लब बनाम वीएन एकादश
9 जनवरी-बोरिंग रोड सीसी बनाम जेपीसी सी
10 जनवरी-भंवर पोखर बनाम ईगल सीसी
11जनवरी-वाईएसी पटनासिटी बनाम एलबीएस सीसी
इसे भी पढ़ें-
मधेपुरा क्रिकेट लीग : बिहारीगंज क्रिकेट क्लब क्वार्टरफाइनल में
अरवल क्रिकेट लीग : विक्की की स्पिन में उलझा शहीद सीसी
कटिहार क्रिकेट लीग में आशुतोष राय की शानदार पारी
वैशाली क्रिकेट लीग में अभिषेक व ऋतुराज ने एनवीएस को जिताया
राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स में बिहार को दो रजत व एक कांस्य पदक
भोजपुर क्रिकेट लीग : सोनप्रित के खेल से जीता होप सीसी
अररिया क्रिकेट लीग में स्टार क्रिकेट क्लब 6 विकेट से जीता
शिवहर क्रिकेट लीग में जीत कर भी हार गया द रॉक पैंथर्स की टीम
जमुई क्रिकेट लीग में लोहरा सीसी छह विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में पोस्टल की टीम जीती
मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग : घिरनीपोखर ब्लू ने चखा अंको का स्वाद
सीके नायडू क्रिकेट : मणिपुर के डेनिन व किशन के आगे बिहार की टीम धराशाई
कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमटी
रणजी ट्रॉफी : अभिजीत साकेत के प्रहार से रविवार को बिहार क्रिकेट का मौसम हुआ खुशगवार
बेगूसराय प्रीमियर लीग : बेगूसराय कैपिटल्स के आगे तहस-नहस हुई इलेवन स्टार की कचहरी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीसी की शानदार जीत
एसजीएफआई Under-17 क्रिकेट : पहली जीत के बाद बिहार की लगातार दो हार
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android