भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला क्रिकेट लीग में कबांइड सीसी ने प्लेयर्स एकेडमी को पांच विकेट से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय कंबाइंड सी सी ने लिया और पिच के नमी का फायदा उठाते हुए प्लेयर्स एकेडमी को मात्र 33.4 ओवरों में 127 रनों पर ही आल आउट कर दिया। हर्ष उत्तम ने 24 रन बनाए। अभिषेक को 4 विकेट और परमेश्वर यादव को 2 विकेट मिले। कंबाइंड सी सी ने 14 ओवर शेष रहते ही 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। अनमोल ने 33 रन और अभिषेक ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार को प्रीतेश प्रताप द्वारा दिया गया। मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और भानु पटेल तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।इस दौरान मैदान में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कल का मैच हीरोज सी सी बनाम अननोन क्रिकेटर्स जगजीवन स्टेडियम भभुआ में होगा।
46