पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट में बिहार पर हार का खतरा मंडरा रहा है। बिहार ने अपनी दूसरी पारी में 43 रन पर चार विकेट खो दिये हैं। मेहमान टीम छत्तीसगढ़ अपनी पहली पारी के आधार पर बिहार पर 173 रन की बढ़त बना रखी। हार बचाने के लिए बिहार को चौथे दिन विकेट बचा कर खेलना होगा।
Ranji Trophy : बिहार बनाम सिक्किम मैच में खराब मौसम बनी बाधा
छतीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 85.2 ओवर 376 रन बनाए। बिहार की दूसरी पारी में 43 रन पर चार विकेट गिर गए हैं। रितिक राजेश, अंकित राज 1-1 रन बना कर आउट हो गए हैं। अभिषेक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि कप्तान आकाश 6 रन बना कर आउट हुए।
Women’s Under-15 Oneday Trophy : बिहार ने सौराष्ट्र को 10 विकेट से हराया
राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में छतीसगढ़ ने खेल के तीसरे दिन 5 विकेट पर 201 रन से आगे खेलना शुरू किया। संजित देसाई के शानदार 139 रन, आयुष पांडेय के 48 , विजय यादव के 50 व दीपक सिंह के 42 रन की बदौलत 85.2 ओवर में 376 रन बनाए। बिहार के लिए अमोद यादव ने तीन, सूरज कश्यप, आकाश राज व अपूर्वा आनंद ने 2-2 विकेट लिए। खराब मौसम के कारण तीसरे दिन का मैच निर्धारित समय से पहले समाप्ति की घोषणा अंपायरों ने कर दी। स्टंप तक विकेट पर सरमन निगरोध नाबाद 18 व फहीम अनवर बिना खाता खोले बने हुए है।
संक्षिप्त स्कोर:
बिहार पहली पारी में 53.5 ओवर में 160 रन पर आलआउट, छतीसगढ़ पहली पारी में 85.2 ओवर में 376 रन, आयुष पांडे 48, आदित्य सिंह 19, एसएस सोनी 19, संजीत देसाई 139, गगन दीप सिंह 18, हर्ष साहु 16, विजय यादव 50, दीपक सिंह 42, अतिरिक्त 17, विकेट— विकास झा 1/81, अमोद यादव 3/96, सूरज कश्यप 2/61, आकाश राज 2/25, ए आनंद 2/51,
बिहार दूसरी पारी में 16 ओवर में चार विकेट पर 43 रन, सरमन निगरोध नाबाद 18, आकाश राज 6, विकेट— एसके चढ्ढा 2/10, सत्यम दूबे 1/12, गगनदीप सिंह 1/2