पटना। दूसरी पारी में सतर्क शुरूआत के बाद चंडीगढ़ के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार का लक्ष्य किसी तरह हार बचाना है। चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन बिहार ने कप्तान अंकित राज के 58 और आकाश राज के 68 रन की बदौलत खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट पर 157 रन बना लिए। इससे पहले चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 616 रन बनाकर घोषित कर दी थी। चंडीगढ़ अभी भी बिहार से 154 आगे है।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में खेल के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने दूसरे दिन के 80 ओवर में बनाए गए 382 रन के आगे खेलना शुरू किया। चंडीगढ़ के लिए हरनूर सिंह ने 266 रन बनाकर जहां आउट हुए वहीं मयंक सिंद्दू के 91 रन व एए कुमार ने 50 रन का शानदार योगदान दिया। बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 41 ओवर में 202 रन देकर पांच जबकि परमजीत सिंह ने 30.3 ओवर में 3 विकेट चटकाए।
बिहार टीम की दूसरी पारी में भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। जब टीम का स्कोर 18 रन था तो सलामी बल्लेबाज शिवराज आउट होकर पवेलियन लौट गए। शिवराज ने मात्र 6 रन बनाये। इसके बाद त्रियमबक भी 20 रन के योग पर रिटायर हर्ट हुए। इसके बाद पूरी जिम्मेवारी अंकित राज और कप्तान आकाश राज के कंधों पर आ गई। इन दोनों सूझबूझ पारी खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक जमाते हुए तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक स्कोर 1 विकेट पर 157 रन पहुंचा दिया है। अंकित राज नाबाद 58 व कप्तान आकाश राज के नाबाद 68 रन बना कर खेल रहे हैं। चंडीगढ़ के लिए नील ने एक विकेट लिये।
बिहार पहली पारी : 305 रन, चंडीगढ़ पहली पारी : 125.3 ओवर में 9 विकेट पर 616 रन, बिहार दूसरी पारी : 42 ओवर में एक विकेट पर 157 रन, त्रियंबक रिटायर हर्ट 20, शिवराज 6, अंकित राज नाबाद 58, आकाश राज नाबाद 68.