पटना, 5 फरवरी। कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी के अंतर्गत नागपुर के बीसीए स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन का मैच समाप्त होते विदर्भ ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 297 रन बना लिये हैं।
मैच के दूसरे दिन बिहार की टीम छ्ह विकेट पर 246 रन से आगे खेलते हुए 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश राज ने शानदार 150 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन 48 रन पर खेल रहे सूरज कश्यप ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन के योग पर आउट हो गए। इनके अलावा आयुष ने 12 रन, वैभव ने 11 रन, मोहम्मद आलम ने 15 रन और सिद्धार्थ गौतम ने 38 रन, अदित्या सिंह और अनुज राज शून्य पर तथा वासुदेव 5 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ की ओर से प्रफ़्फ़ुल ने 4 विकेट, प्रवीण ने 3 विकेट और तेजस ने 2 विकेट लिए।
विदर्भ की टीम मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दानिश के शतक 110 रन नाबाद के बदौलत चार विकेट पर 297 रन बना चुकी है, जबकि जगजोत 20 रन बनाकर नाबाद है। विदर्भ की ओर से मंदार 122 रन, सत्यम 22 रन, मो फैज 10 रन तथा ए मोखड़े 5 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से अनुज राज ने 2 विकेट, सूरज कश्यप तथा आदित्य सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

