बोकारो, 16 नवंबर। सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम मुंबई चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन मुंबई की टीम ने वेदांत की शतकीय पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 166 ओवर में 9 विकेट पर 500 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
पहले दिन के 60 रनों पर नाबाद बल्लेबाज मनन भट्ट ने छठे विकेट के रूप में आउट होने से पूर्व टीम के लिए 65 रनों का योगदान किया।
सातवें विकेट के लिए वेदांत एवं अथर्व भोसले के बीच 102 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
पहले दिन के 15 रनों पर नाबाद रहे दूसरे बल्लेबाज वेदांत ने 211 गेंदो का सामना कर 13 चौकों व तीन छक्के की मदद से 145 रनों की शानदार पारी खेली।
अन्य बल्लेबाजों में अथर्व भोसले ने 37 एवं राजेश सरदार ने नाबाद 21 रन बनाए।
गेंदबाजी में झारखंड की ओर से ओम सिंह ने 112 रन लेकर तीन विकेट लिए। जबकि अभिषेक यादव एवं कुनैन कुरैशी को दो-दो सफलता मिली। अमित कुमार को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। 18 रनों के कुल योग पर झारखंड की टीम तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। परंतु चौथे विकेट के लिए रॉबिन मिंज एवं राजनदीप सिंह ने अविजित 60 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा।
दूसरे दिन खेल के समाप्ति के समय झारखंड की टीम अपनी पहली पारी में 21 ओवर में तीन विकेट होकर 78 रन बना लिए थे। खेल समाप्ति के समय रॉबिन मिंज 58 गेंदो का सामना कर नौ चौकों एवं एक छक्के की मदद से 47 व राजनजदीप सिंह ने 41 गेंदो का सामना कर चार चौकों की मदद से 17 रनों पर नाबाद थे।
गेंदबाजी में मुंबई की ओर से सूर्यांश सेडगे ने 35 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि निखिल गिरी को एक सफलता मिली। पहली पारी के आधार पर झारखंड की टीम 422 रनों से पीछे है।