पटना। बिहार एथलेटिक्स में जानी मानी हस्ती एथलेटिक्स प्रशिक्षक निर्मल कुमार को बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन ने कई बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें एक नहीं चार मोर्चे पर तैनात किया गया है।
निर्मल कुमार पटना जिला पूर्व क्षेत्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव होंगे। गौरतलब है कि पटना जिला एथलेटिक्स संघ को दो भागों में बांट दिया गया है। पटना पूर्वी और पटना पश्चिमी। पटना पश्चिमी की कमान पूर्व एथलीट चंदन कुमार को सौंपी गई है।
निर्मल कुमार को इसके अलावा बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चुने गए हैं। उन्हें बिहार एथलेटिक्स संघ के टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वे बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेलेक्शन कमेटी के सदस्य भी होंगे।
निर्मल कुमार ने कहा कि बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन ने जो भी जिम्मेवारी हमें सौंपी है उसका पूरा निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।




