पटना। सिविल ऑडिट ने पेनाल्टी शूटआउट में पटना वारियर्स को को 4-2 से पराजित कर राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में प्रवेश किया।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के पहला सेमीफाइनल मुकाबला पटना के गांधी मैदान में सिविल ऑडिट और पटना वारियर्स के बीच खेला गया। मैच के शुरू होते ही दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर शुरू हो गई। खेल के 22वें मिनट में सिविल ऑडिट के विप्लव डे ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके दस मिनट बाद पटना वारियर्स के मनीष कुमार ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा। समय के अभाव के कारण अतिरिक्त समय में खेल को नहीं बढ़ाया गया और रेफरी रविशंकर कुमार ने परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया जिसमें सिविल ऑडिट ने बाजी मारी और 4-2 से इस मैच को जीत लिया।
गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राज मिल्क एफसी बनाम इनर्जी योगा एफसी के बीच खेला जायेगा। आज के मैच के मुख्य रेफरी रविशंकर कुमार, सहायक रेफरी अरुण हांसदा, हरेंद्र कुमार यादव और चौथे रेफरी मिथिलेश कुमार थे।
आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पटना वारियर्स के करण गोम्स बने जिन्हें पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद उर्फ साधु गोप ने पुरस्कृत किया।