पटना। सिटी एथलेटिक क्लब ने राजधानी पटना के शमसुल होदा मदरसा मैदान में रविवार को संपन्न राम लखन प्रसाद यादव मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उसने पटना सायंस कॉलेज फुटबॉल क्लब को सडेन डेथ में 1-0 से हराया। निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 की बराबर पर था। टाईब्रेकर में 4-4 की बराबरी रही तब परिणाम के लिए रेफरी सडेन डेथ का सहारा लिया।
मंटू शर्मा ने सडेन डेथ में गोल कर सिटी एथलेटिक क्लब को ताज पहना दिया। कुंदन कुमार पटना सायंस कॉलेज फुटबॉल क्लब की ओर से गोल करने में चूक गए।
इससे पहले निर्धारित समय के 29वें मिनट में अमित कुमार ने गोल कर पटना सायेंस कॉलेज को बढ़त दिलाई थी लेकिन 66वें मिनट में शिवांग कुमार ने पेनाल्टी के सहारे गोल कर सिटी एथलेटिक क्लब को बराबरी पर ला दिया। मैच रेफरी भानू कुमार जबकि सहायक संजय रजक, किशन कुमार और जय कुमार रजक थे।
समापन समारोह में टूर्नामेंट के संयोजक विजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव सर्वानंद राय ने पुरस्कार बांटे।




