पटना। दानापुर यूनाइटेड को 1-0 से हरा कर सिटी एथलेटिक्स क्लब ने नारायण भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विजेता टीम की ओर से राहुल ने 35वें मिनट में गोल दागा। स्थानीय मदरसा मैदान,मुसल्लहपुर ग्राउंड पर खेले गए इस मच के रेफरी मिथिलेश, अमर, भानु और जय कुमार थे। प्रतियोगिता के संयोजक विनोज कुमार यादव और विकास कुमार (युवा शक्ति टीम) ने मैच कराने में अहम भूमिका निभाई।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।