पटना। तौहिद द्वारा अतिरिक्त समय के चौथे मिनट में किये गए गोल की बदौलत सिटी एथलेटिक क्लब ने 5वें सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सिटी एथलेटिक क्लब ने सिविल ऑडिट को 1-0 से पराजित किया।


इस मैचो में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बढ़त लेने के लिए निर्धारित समय में खूब जोर आजमाइश हुई पर गोल करने में किसी भी खिलाड़ी को सफलता हाथ नहीं लगी। अतिरिक्त समय में खेल गया और बाजी सिटी एथलेटिक क्लब ने मारी। विजेता टीम के तौहिद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच के मुख्य निर्णायक रवि शंकर कुमार ने सिविल ऑडिट के अनिल कुमार और सिटी एथलेटिक क्लब के प्रिंस और अजय को पीला कार्ड दिखाया। आज के मैच में शशि कुमार सुमन और अरुण हासंदा सहायक रेफरी थे जबकि मिथिलेश कुमार चौथे रेफरी की भूमिका में थे।
कल का मैच
राज मिल्क एफसी बनाम सिंह इलेवन (दोपहर दो बजे से)