मोतिहारी। पूर्वी चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता चिरैया एकेडमी, आजाद क्लब ने बी डिवीजन जबकि इलेवन स्टार लखौरा ने ए डिवीजन में जीत हासिल की।
बी डिवीजन में चिरैया एकेडमी ने स्पोर्ट्स क्लब चकिया को 3-1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 10वें मिनट में चिरैया एकेडमी के आशिक मंसूरी ने गोल कर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर के बाद खेल के 47वें मिनट पर चकिया के मोहम्मद दानिश ने गोल कर 1-1 की बराबरी की।
खेल के 55वें मिनट व 63वें मिनट पर जर्सी नंबर 14 चिरैया के केशव कुमार ने दो गोल कर स्कोर 3-0 से बढ़त ले ली जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 20वें मिनट पर चकिया के जर्सी नंबर 14 कासिम अख्तर को गलत खेलने के कारण रेफरी शंभु कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 को चकिया के जर्सी नंबर 7 देवा कुमार को सब इंस्पेक्टर महिमा सिंह पूर्व खिलाड़ी ने पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच बी डिवीजन का खेला गया जिसमें आजाद क्लब सरोतर ने आदर्श क्लब अमुआ को 1-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक स्कोर 0-0 रहा। मध्यांतर के बाद खेल के 64वें मिनट पर आजाद क्लब, सरोत्तर के जर्सी नंबर 7 अजय कुमार ने 1-0 की बढ़त ले ली जो अंत तक कायम रहा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/East-Champaran-Football-Association-3-1.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/East-Champaran-Football-Association-4-1.jpg)
खेल के 62वें मिनट पर जर्सी नंबर 7 अजय कुमार सरोत्तर के तथा खेल के 71वें मिनट पर जर्सी नंबर 10 रूपेश कुमार अमवा के गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 का पुरस्कार अमवा के जर्सी नंबर 11 मोहम्मद सोहेल को सब इंस्पेक्टर महिमा सिंह ने दिया।
तीसरा मैच ए डिवीजन का 2:30 बजे से खेला गया है जिसमें इलेवन स्टार लखौरा ने स्पोर्ट्स क्लब चिरैया को 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र गोल मध्यांतर के पहले खेल के नौवें मिनट में लखौरा के जर्सी नंबर 7 मिलन कुमार ने किया।
एकमात्र गोल करने वाले मिलन कुमार को मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद ने 500 नकद प्राइज दिया। बेस्ट 22 का पुरस्कार लखौरा के जर्सी नंबर 11 शमशेर आलम को पूर्व प्राध्यापक जगदीश विद्रोही ने दिया। आज के खेल में लखौरा के तीन खिलाड़ी पप्पू कुमार, नीरज कुमार और दुर्गेश कुमार गलत खेलने के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया।