शेन्जेन, 21 नवंबर। भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के खिलाड़ियों को हरा गुरुवार को चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। वहीं महिला एकल वर्ग में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गई है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने 15वें स्थान पर मौजूद डेनमार्क की रासमस कजेर और फेडरिक सोगार्द की जोड़ी को 21-19, 21-15 से मात दी।
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहले गेम शुरुआती बढ़त हासिल की, लेकिन डेनमार्क की जोड़ी ने 12-12 से स्कोर बराबर कर दिए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ, लेकिन भारतीय जोड़ी ने आखिर में 21-19 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में अपनी लय को बरकरार रखते हुए सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 17-12 की बड़ी बढ़त बना ली और इस गेम को आसानी से जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी से होगा।
वर्ल्ड रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने 30वें स्थान पर मौजूद डेनमार्क के रासमस गेम्के को 21-16, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। लक्ष्य सेन ने पहले गेम से ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी और पहले गेम की अच्छी शुरुआत करते हुए 7–2 की बढ़त हासिल की। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को बनाए रखा और 21-16 से जीत दर्ज की। दूसरा गेम भी लक्ष्य के नाम रहा, भारतीय युवा शटलर ने शानदार शॉट्स के दम पर इस गेम में भी जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 13वें रैंक पर मौजूद सिंगापुर की येओ जिया मिन ने 16-21,21-17, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।
पहले गेम में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ी 11-6 से पीछे होने के बाद लगातार अंक हासिल किए और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। लेकिन इसके बाद येओ जिया मिन ने सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-16 से जीत दर्ज की।
दूसरे गेम में सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया। तीसरे गेम में सिंधु ने शुरुआती बढ़त बरकरार रखते हुए स्कोर 13-9 की लीड हासिल कर ली। लेकिन इसके बाद येओ जिया मिन ने गेम में वापसी की और करीबी गेम में 23-21 से जीत हासिल कर ली। छह मुकाबलों में येओ जिया मिन के खिलाफ सिंधु की यह पहली हार थी।
भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी बी सुमित रेड्डी/एन सिक्की रेड्डी ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शीर्ष वरीय फेंग यान झे-हुआंग डोंग पिंग को वॉकओवर दिया और इस जोड़ी का अभियान समाप्त हो गया।
महिला एकल में 50वें स्थान की खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को 26वें स्थान की जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ मैच में सीधे गेम 21-7, 21-14 से हार मिली।
वहीं, 36वें स्थान की खिलाड़ी मालविका बसोड़ भी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं। मालविका को आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिदा काटेथोंग से सीधे गेम में 21-9, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की लियू शेंग शु/टैन निंग की जोड़ी से सीधे गेम में 21-16, 21-11 से हारकर बाहर हो गई।