बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में छौराही क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। छौराही क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। राज कुमार राय (3 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया।
एक अन्य मैच में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया प्रिंस (4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर बछवाड़ा क्रिकेट क्लब और छौराही क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की तरफ से आयुष ने 18 रन बनाए जिसकी मदद से बछवाडा क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.1 ओवर मै 10 विकेट पर 60 रन बनाने में सफल रही। छौराही क्रिकेट क्लब की ओर मनीष ने 4 विकेट राजकुमार ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छौराही क्रिकेट क्लब की टीम ने संदीप के 24 रन की मदद से रन की बदौलत 8 ओवर में 64 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु रितेश ने ने 1-1 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राजकुमार को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन द्वारा प्रदान किया गया।
मटिहानी क्रिकेट मैदान पर बेगूसराय क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की तरफ से चिराग के 48 रन की मदद से बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 25.5 ओवर में 10 विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने 4 विकेट जबकि और कुमुद ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने युवराज के 43 रन की बदौलत 26.3 ओवर मै 149 रन बनाकर बेगूसराय क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हरा दिया बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से उमर ने 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिव्यांश को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन ने प्रदान किया।