27 C
Patna
Friday, September 20, 2024

Chess Olympiad : भारतीय महिलाओं ने जॉर्जिया को, पुरुष टीम ने चीन को हराया

बुडापेस्ट, 19 सितंबर। ग्रैंडमास्टर आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में जॉर्जिया को हराया जबकि विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश की अगुवाई में पुरुष टीम ने चीन को हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा।

वैशाली और वंतिका ने क्रमश: लैला जे और बेला कोतेनाश्विली को हराया। भारतीय महिला टीम ने जॉर्जिया को 3-1 से और पुरुष टीम ने चीन को 2.5- 1.5 से हराया। डी हरिका ने नाना जागनिजे से ड्रॉ खेला जबकि दिव्या देशमुख को निनो बात्सियाश्विली ने ड्रॉ पर रोका।

भारतीय महिला टीम के अब 14 में से 14 अंक है और पोलैंड, कजाखस्तान, फ्रांस उससे दो अंक पीछे है। ओपन वर्ग में गुकेश ने चीन के वेइ यि को हराया । गुकेश और विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन के बीच मुकाबले की अटकलें थी जिन्हें नवंबर में सिंगापुर में विश्व चैम्पियनशिप मुकाबला खेलना है। चीन ने हालांकि लिरेन को आराम देने का फैसला किया।

आर प्रज्ञानानंदा ने यांगयी यू से ड्रॉ खेला जबकि पी हरिकृष्णा को वांग युइ ने ड्रॉ पर रोका। अर्जुन एरिगेसी और बू शियांग्झी का मुकाबला भी ड्रॉ रहा। अब टूर्नामेंट के चार दौर बाकी है। ईरान 13 अंक लेकर भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। अगले दौर में भारतीय पुरूष टीम का सामना ईरान से और महिला टीम का पोलैंड से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights