शिवम दुबे (46 गेंद में 95 रन) और रॉबिन उथप्पा (50 गेंद में 88 रन) की आक्रामक पारियों और महेश दीक्षाना (चार विकेट) और रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 23 रन की जीत हासिल की।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मैचों में पहली जीत हासिल की जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पांच मैचों में दूसरी हार है।
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाये। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाये।
बेंगलुरु की ओर से डू प्लेसिस ने 8, अनुज रावत ने 12, ग्लैन मैक्सवेल ने 26, शहबाज अहमद ने 41, सुयश प्रभुदेसाई ने 34, दिनेश कार्तिक ने 34 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
चेन्नई की ओर से महेश दीक्षाना ने 33 रन देकर चार,रवींद्र जडेजा ने 39 रन देकर तीन, मुकेश चौधरी ने 40 रन देकर 1 और ड्वेन ब्रावो ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे।