बोकारो। जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट रणधीर वर्मा ट्रॉफी में शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में लोहरदगा की टीम ने चतरा की टीम को 19 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर तीन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रनों का स्कोर बनाये।
टीम की ओर से प्रेम कुमार ने 61 एवं विकास नायक ने 47 रन बनाए। चतरा की ओर से सचिन कुमार साहू ने 41 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाबी पारी खेलने उतरी चतरा की टीम 48.1 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से विजय रोहित में 50, प्रशांत रंजन ने 48 एवं राहुल कुमार ने 25 रन बनाए।
गेंदबाजी में लोहरदगा की ओर से आदित्य राज झा ने तीन एवं गौतम सिंह ने दो विकेट लिये। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लोहरदगा टीम के प्रेम कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेएससीए के आजीवन सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने दिये। मौके पर मैच पर्यवेक्षक सुब्रत दास, जेएससीए टूर्नामेंट सब कमेटी के चेयरमैन सह बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव पी एन सिंह, संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, अंपायर संजीव रंजन, उमेश कुमार पाठक ,स्कोरर दीपक कुमार, जेएससीए ट्रेनर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।