Sunday, October 19, 2025
Home Latest कोलकाता और दिल्ली में Test matches के स्थलों में बदलाव

कोलकाता और दिल्ली में Test matches के स्थलों में बदलाव

वायु प्रदूषण बना कारण

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीसीआई को आरटीआई अधिनियम में राहत देती केंद्र सरकार का खेल विधेयक 2025 का ग्राफिक चित्रण

नई दिल्ली, 9 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बीच वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट मैचों के स्थलों में अदला-बदली का फैसला किया है।

पहले कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में 14 से 18 नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जाना था, लेकिन अब दिल्ली में 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आयोजित करेगा।

बीसीसीआई ने आधिकारिक विज्ञप्ति में इस बदलाव का कारण नहीं बताया लेकिन सूत्रों के अनुसार नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कुछ वर्ष पहले दिल्ली में भारत-श्रीलंका टेस्ट के दौरान भी प्रदूषण के कारण खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान में उतरना पड़ा था। तब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई ने पिछले वर्षों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह बदलाव उचित समझा।

घरेलू सत्र का कार्यक्रम

भारतीय टीम का घरेलू सत्र दो अक्टूबर से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की शृंखला से शुरू होगा। इसके बाद दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) की पूरी शृंखला खेलेगी। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच होगा जबकि गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम 22 से 26 नवंबर के बीच अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। तीन वनडे मुकाबले क्रमशः रांची (30 नवंबर), रायपुर (3 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (6 दिसंबर) में होंगे।

पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इन स्थानों पर खेले जाएंगे

कटक (9 दिसंबर)
न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर)
धर्मशाला (14 दिसंबर)
लखनऊ (17 दिसंबर)
अहमदाबाद (19 दिसंबर)

महिला क्रिकेट और ‘ए’ टीम के दौरे

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने 14 सितंबर से शुरू होने वाली महिला वनडे सीरीज की मेजबानी करने में असमर्थता जताई है। यह सीरीज आगामी 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर अहम मानी जा रही है। अब सीरीज के पहले दो वनडे मैच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में तथा तीसरा मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा। इस दौरान भारत ‘ए’ टीम भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। इन दोनों टीमों के खिलाफ भारत ‘ए’ दो-दो टेस्ट और तीन-तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टेस्ट मैच लखनऊ (16-19 सितंबर और 23-26 सितंबर) में होंगे। दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ टेस्ट मैच बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित होंगे। तीन वनडे मैचों की मेजबानी राजकोट करेगा। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ यह कार्यक्रम मुख्य टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की तैयारी का भी हिस्सा रहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ श्रृंखला मेहमान टीम के मुख्य दौरे से पहले आयोजित होगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights