बारा चकिया (पूर्वी चम्पारण)। द्वितीय चन्द्रशील स्कूल क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन रविवार सम्पन्न हो गया। पूर्वी चम्पारण के सोनू कुमार प्रथम, पश्चिम चम्पारण के अजीत कुमार द्वितीय एवं पूर्वी चम्पारण के कुणाल कुमार तृतीय स्थान पर रहें। इन्हें क्रमशः पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी तथा प्रमाण-पत्र दिया गया। इन्हे इस समारोह के मुख्य अतिथि चम्पारण के जाने-माने खेल आयोजक एवं चकिया नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद सरदार हरजीत सिंह राजू ने पुरूस्कृत किया।
अतिथियों का स्वागत चन्द्रशील स्कूल के प्राचार्य रविशंकर प्रसाद सिंह ने किया। संचालक मशहूर उदधोषक एवं स्पोर्टस केमटेटर जोहा अफजल रहें।
इससे पहले स्थानीय ओझा टोला मंदिर के पास से हरजीत सिंह राजु ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया। एक सौ चार प्रतिभागियों ने इस क्रॉस कन्ट्री दौड़ में भाग लिया। जब प्रतिभागी शहर एवं हाइवे से गुजर रहे थे तब उपस्थित दर्शक तालियॉ बजाकर इनका उत्साह बढ़ा रहे थें। छतो एवं बसो से भी दर्शक इस दौड़ का लुत्फ उठाया।
इस प्रतियोगिता के कामयाब बनाने में प्राचार्य रविशंकर प्रसाद सिंह कोई भी कसर नही छोड़ा। जल संरक्षण एवं खेल के प्रति रूचि बढ़ाने में गु्रप ऑफ चन्द्रशील स्कूल के चेयरमैन राजीव रंजन, सचिव सुनीता द्विवेदी एवं निदेशक अमेय विक्रम के द्वारा उठाया गया इस तरह का प्रयास काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका हेमा तिवारी, प्रियंका शुक्ला, बवीता कुमारी, ज्योति कुमारी, पुनम कुमारी, पुजा कुमारी, साजिया प्रवीण शिक्षक डी॰पी॰ चौधरी, विनय सिंह, मो0 शरीफ, विपुल कुमार, सिद्वार्थ कुमार, रौशन कुमार, अमरेश कुमार, मो॰ इकरामुद्वीन, नित्यानंद मिश्रा, मनोज कुमार, शक्ति सिंह, प्रभाकर कुमार एवं रवि रंजन सिंह (दोनो चन्द्रशील स्कूल कांटी) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।