चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही बी0 एल0 नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए यंग झाखरंड क्रिकेट क्लब और शाह Sports क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब ने प्रताप क्रिकेट क्लब को जबकि शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी ने फ्रेन्डस क्लब को हराया।
पहला मैच
पहले मुकाबले में यंग झारखण्ड झारखण्ड क्रिकेट ने प्रताप क्रिकेट क्लब को 4 विकटो से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टॉस झारखंड क्रिकेट के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धांत अग्रवाल ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाये।


प्रभात बोयपाई ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 44 रन, अमन कुमार आर्यन ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 26 रन एवं मोहिब अब्बाज ने 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से फरमान इलाही ने 41 रन देकर 2 विकेट, चंदन सिंह ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि धीरेन्द्र यादव, तेजनाथ लकड़ा एवं रितिक सेठ को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 20 ओवरों में 173 रनों का पीछा करने उतरी यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की टीम 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।
इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अरविन्द कुमार ने 9 चौकों एवं 6 छक्कों की मदद से शानदार 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजो में जय प्रकाश राजपूत ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 41 रन एवं फरमान इलाही ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए।
प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतीक अग्रवाल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सुधांशु पाउल एवं सिद्धांत अग्रवाल को एक-एक विकेट मिला।


दूसरा मैच
वहीं अपराह्न 1 बजे खेले गए दूसरे मुकाबले में शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी चक्रधरपुर की टीम ने एक एकतरफा मुकाबला में फ्रेन्डस क्लब चाईबासा की टीम को 9 विकटो से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 13 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाए।
फ्रेन्डस क्लब की ओर से बीर सिंह बानरा ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 13 रन बनाए। शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी की ओर से मनोज स्वामी ने 19 रन देकर 3 विकेट, राज तिग्गा ने 21 रन देकर 3 विकेट, करण कुमार ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि कुंदन सागर एवं ओवेश अंसारी को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए 20 ओवरों में 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी की टीम ने 7.3 ओवरों में 1 खोकर 73 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया।
शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी की ओर से शाहनवाज अंसारी ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन जबकि नरेश कुमार भूइंया ने 4 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। फ्रेन्डस क्लब की ओर से आदित्य सिंह ने 22 रन देकर 1 विकेट लिए।
कल अपराह्न 1 बजे से सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला जी0 एण्ड एस0 क्लब बड़ाजामदा से होगा।