– पाटलिपुत्र खेल परिसर में स्थित कमांड सेंटर 24 अप्रैल से 17 मई तक चौबीस घंटे काम करेगा
– खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार के सभी पांच ज़िलों में होने वाले खेलों का सुचारु संचालन यहीं से सुनिश्चित किया जाएगा
– खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार के उद्घाटन समारोह सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग और 400 बाल लामाओं द्वारा एकसाथ सिंगिंग बॉल की प्रस्तुति के दो गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बनेंगे।
पटना, 24 अप्रैल 2025। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन होगा। सभी जगहों पर खेल और आयोजन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। आज खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
Also Read : वीर कुंवर सिंह Gold Cup Kabaddi प्रतियोगिता का खिताब देव कबड्डी एकेडमी को
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक और कमांड सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय सिन्हा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्र नाथ चौधरी, सलाहकार डॉ.सुधांशु शेखर रॉय, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में अमर सीसी व वाईसीसी जीता
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बहुत बड़ा आयोजन है और पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है। मगर इसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके आयोजन में सरकार के कई विभाग,कई एजेंसियां ,खेल संघ तथा तकनीकी एक्सपर्ट सम्मिलित होते हैं और सबके साथ तालमेल बैठा कर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है । इसी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाया गया है जो आज से 17 तारीख तक चौबीस घंटे काम करेगा।
सभी विभाग के नोडल अधिकारी, सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, हजार से ज्यादा वालंटियर की जरूरत पड़ेगी उनके संयोजक,मीडिया, बिजली ,ट्रांसपोर्ट ,मेडिकल, आवासन, भोजन आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूरी मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से होगी।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर खेल विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी यहां किसी भी जानकारी और जरूरत के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि खेल और आयोजन के सुचारु और सफल संचालन में किसी तरह की कमी ना रह पाए।
Also Read : वीर कुंवर सिंह Gold Cup Kabaddi प्रतियोगिता का खिताब देव कबड्डी एकेडमी को
आगे उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी जा रही है जिसका काम आज से शुरू हो गया है तथा 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं जिसे 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है। गिनिज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे।