पटना, 16 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल रविवार को राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल, राजीव नगर,पटना) में संपन्न हो गया। इसमें सेलेक्टेड प्लेयर्स का लिस्ट भी जारी कर दिया गया है।
सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट
बैट्समैन : संकु शर्मा, अनुज कुमार, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य प्रताप सिंह, मोहम्मद रेहान रफी, नीतीन कुमार, प्रकाश कुमार, कुमार कर्तव्य, शिवांश, अभय सिन्हा, राजीव कुमार, रोहित कुमार झा, आदर्शन राज, अमन कुमार, उज्ज्वल कुमार, दीपमूर्ति सुमन, आदर्श आनंद, अंश प्रताप सिंह, आयुष राज, आयुष राज, कनिष्क त्रिपाठी (विकेटकीपर), रेयांश कार्तिक (विकेटकीपर), अपूर्व राज (विकेटकीपर), कृष्णा (विकेटकीपर), अमित कुमार, अंकितेश भारद्वाज, अयांश कुमार सिंह, अभिजीत राज, विराट सिंह (विकेटकीपर), अजीत कुमार, आकर्ष शर्मा, विकास कुमार, अस्तित्व चंद्रा, आयुष कुमार।
बॉलर (पेस) : हिमांशु राज, समर कुमार, आशीष राज सिंह, राहुल राज, राज राय, आदित्य राज, अभिजीत कुमार, अनय, अनमोल कुमार, अद्वय वर्धन, अंशु कुमार, शुभम कुमार, दीपक कुमार, राघव राय, विशाल कुमार, करण सिंह, हर्ष झा।
बॉलर (स्पिन) : अयश कुमार, आयुष कुमार झा, आदित्य यादव, प्रिंस कुमार, मयंक कुमार, दक्ष कुमार, आरव दत्ता, ओम प्रकाश, पुष्कर सिंह, मिहिर कुमार, आदर्श कुमार सिंह।