रांची। रांची राइडर्स ने दुमका डेयरडेविल्स को 32 रनों से हरा कर कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रांची राइडर्स को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था। इस मैच को जीतने के बाद उसके 10 मैचों में 20 अंक हो गए। सेमीफाइनल मुकाबला एक अक्टूबर को खेला जायेगा और दो अक्टूबर को फाइनल होगा। रांची राइडर्स के कप्तान पंकज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करने उतरी रांची की टीम की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट मात्र 8 रन पर गिर गए। सलामी बल्लेबाज सत्येंद्र कुमार प्रजापति बिना खाता खोले और शिखर मोहन 2 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद आदित्या सिंह ने आर्यमन सेन के साथ लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। तीसरा विकेट आदित्य सिंह के रूप में गिरा। वे 21 गेंदों में 18 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद जिम्मेवारी पंकज कुमार पर आ गई और उन्होंने आर्यमन सेन के साथ मिलकर शानदार बैटिंग की और 79 रनों की शानदार पाटर्नरशिप की। आर्यमन सेन के आउट होने के बाद एक छोर को पंकज कुमार ने संभाले रखा और विवेकानंद तिवारी नाबाद 12 रनों के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 162 रन पहुंचा दिया। आर्यमन सेन ने 46 गेंदों में 3 चौकों व 1 छक्का की मदद से 41 और कप्तान पंकज कुमार ने 39 गेंदों में दो चौकों व 8 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाये। दुमका की ओर से इश्तेकार अहमद खान ने 39 रन देकर 1, सोनू कुमार सिंह ने 26 रन देकर 1, रोनित सिंह ने 17 रन देकर 1 और सुप्रियो चौधरी ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में दुमका डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन ही बना सकी। कप्तान अर्णव सिन्हा ने 13 गेंदों में 22, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित कुमार ने 40 गेंदों में 33, अमित कुमार सीनियर ने 27 गेंदों में 28, सोनू कुमार सिंह ने 9 गेंदों में 13 और हर्ष देव गौतम ने 7 रन बनाये। रांची की ओर से विकेकानंद तिवारी ने 22 रन देकर 2, आदित्या सिंह ने 8 रन देकर 2, मनीषी ने 35 रन देकर 1 और प्रेम कुमार सिंह ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
