पटना। कैंब्रिज पब्लिक स्कूल ने एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल को 65 रनों से पराजित कर 36वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि लालमति देवी हाई स्कूल ने जीसस एण्ड मैरी एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर अपने पूल में अंक प्राप्त किए।
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के दीपेश गुप्ता जिन्होंने 53 रन व एक विकेट लिए को मैन आफ द मैच का अवार्ड दूरदर्शन के श्री ललित मोहन व पत्रकार धर्मनाथ ने संयुक्त रूप से दिया। लालमति देवी हाई स्कूल के सुशील कुमार जिन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए को विजय कुमार नारायण चुन्नू ने पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर-
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल : 139/5 (25 ओवर), दीपेश गुप्ता 53 रन, रिषभ रंजन 30 रन, पीयूष यादव 29 रन, जसीम अख्तर 2/17
एच.आर.डी.टी पब्लिक स्कूल : 74 आल आउट, आकाश दीप 23 रन, विशेष राज 10 रन, आर्यन अमन 10 रन, अर्जुन 3/10, शुभम सिंह 3/16 रिषभ रंजन 2/16.

दूसरा मैच
जीसस एंड मैरी एकेडमी : 106/9, पंकज साह 29 रन, सुल्तान 22 रन, रौशन कुमार 12 रन, सुशील 3/16, रंजन कुमार 2/12, अनिकेत श्रीवास्तव 2/16 लालमति देवी हाई स्कूल : 108/6, अर्मत्य वर्मा 23 रन, राज किशोर 17 रन, कार्तिकेय कश्यप 10 रन, शुभम तिवारी 3/16, सुल्तान 2/19
27 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जायेगा
28 मार्च के मुकाबले
7.30 बजे : शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल बनाम जे.के इन्टनेशनल स्कूल
11.30बजे : हैप्पी हाई स्कूल बनाम रेड कारपेट हाई स्कूल





