पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में बुधवार को संपन्न हुए डॉ आरपी सिंह मेमोरियल. अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीएबी टाइगर ने बसावन पार्क को आठ विकेट से पराजित कर जीत लिया है।
सरदार पटेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 19.1 ओवर में 60 रन पर आउट हो पवेलियन वापस लौट गई। स्वयं ने 11 रन और आयूष ने 10 रन बनाए। कसिफ ने 15 रन देकर 3 विकेट और अनिस व आयुष ने दो-दो विकेट क्रमश:7 रन और 27 रन देकर लिए।
जवाब में बैटिंग करने उतरे सीएबी टाइगर के बल्लेबाजों 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर 64 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से विजयी बनाते हुए चैपिंयन बना दिया।हिमांशु ने 31 रन और आदर्श ने 21 रन बनाए। इस फाइनल में मैन ऑफ का पुरस्कार गेंदबाज कासिफ को दिया गया।
मैच समाप्ति उपरांत आयोजित में विजेता एवं उप विजेता टीम को पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य वार्ड पार्षद डॉ आशीष सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी और अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद वयक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी- 19.1 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट स्वयं-11 रन,आयुष-10 रन,अतिरिक्त-14 रन, कासिफ -3/15,अनिस-2/7, आयुष -2/27, आलोक-1/10, रन आउट -2
सीएबी टाइगर -12.3 ओवर में दो विकेट पर 64 रन हिमांशु -31 रन आदर्श -21 रन, प्रियांशु -1/12, रन आउट-1
बेस्ट बैट्समैन – आदर्श ( सीएबी टाइगर)
बेस्ट बॉलर – मनीष( सीएबी टाइगर)
बेस्ट फिल्डर सूरज कुमार (बसावन पार्क)
मैन ऑफ द सीरीज – आशुतोष ओझा ( किंग रॉयल पटना)