पटना। एक क्रिकेटर के दो जन्म प्रमाण पत्र होने की खबर मीडिया में आने के बाद बिहार क्रिकेट जगत का माहौल गरम हो गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने इस संबंध में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को ईमेल के जरिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र की हू-ब-हू कॉपी आपके सामने है-
सेवा में
अध्यक्ष महोदय
बिहार क्रिकेट संघ
पटना
महाशय
मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिहार क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाला एक खिलाड़ी पिछले दो साल से अपने ऐज प्रमाण पत्र मे हेरा फेरी कर बिहार अंडर 23 टीम का नियमित सदस्य था । पिछले साल टीम का कप्तान भी था। वर्तमान मे वह बिहार क्रिकेट के मुश्ताक अली टी 20 टीम का सदस्य है।
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
अध्यक्ष जी एक क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते आपसे पुछना चाह रहा हूँ कि यह प्रकरण मीडिया मे आने के बाद बिहार की छवि धुमिल हो रही है। चुकि आप भी गोपालगंज जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार क्रिकेट संघ का अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए है, यह लड़का भी गोपालगंज जिला के फुलवरिया ग्राम से जाली ऐज प्रमाण पत्र बनाया है।
आप इस पर क्या निर्णय ले रहे है क्योंकि यह मामला बीसीसीआई के जानकारी में आ चुका है।
बिहार क्रिकेट के छवि के लिए आग्रह है कि तत्काल प्रभाव से पहले इस लड़के को मुश्ताक अली टीम से बाहर कर आगे की कारवाई सुनिश्चित करे।
आदित्य वर्मा