पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को ईमेल कर पूछा है कि बिहार क्रिकेट संघ का सचिव कौन? बीसीए के सचिव संजय कुमार हैं या कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद।
उन्होंने कहा कि बीसीए के आरा एजीएम में बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार को पद से विमुक्त कर दिया और इसकी सूचना बीसीसीआई को दे दी गई। इसके बाद बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट संघ का ओडीएमएस सचिव से लेकर बीसीए अध्यक्ष के जिम्मे दे दिया था। अपने निलंबन के खिलाफ बीसीए सचिव ने माननीय पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया अनेक तिथि पर बहस सुनने के बाद पटना हाई कोर्ट के विद्वान जज ने दूसरे बेंच को केस भेज दिया जो बीसीए का अनेक विवादास्पद मामले को देख रहा है।्
मेरा सवाल अध्यक्ष जी से है जब बीसीसीआई ने अपने सदस्यों को पटना भेज कर आपके द्वारा मुश्ताक अली टी 20 के लिए चुनी गई टीम पर संजय कुमार सचिव की सहमति ली और वह चला गया तो नियमतः आज के तिथि में संजय कुमार बीसीए के सचिव है या नहीं। बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को यह भरोसा आप को देना होगा
दूसरी ओर जबकि मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है क्योंकि संजय कुमार ने खुद बीसीए के आरा एजीएम को गैर संविधानिक बताते हुए चैलेंज किया है। मै लीगली आप से पूछना चाह रहा हूँ कि इन परिस्थितियों मे बिहार क्रिकेट संघ क्या संजय कुमार के ऊपर लगाए गए आरोप को हटा कर बिहार क्रिकेट संघ का सचिव संजय कुमार को स्वीकार करेगा।