आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सीएबी ग्रीन और एवेंजर ब्लू की टीम जीती। सीएबी ग्रीन की ओर से विराट नाबाद शतकीय पारी खेली।
स्थानीय जैन कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूसीसी रेड ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाये।
ऋतिक में सर्वाधिक 52 रन, श्रीमान ने 34 रन और सचिन ने 22 रनों का योगदान किया। सीएबी ग्रीन की तरफ से निशांत में सर्वाधिक 3 विकेट, पीयूष ने दो विकेट और नैतिक तथा शशांक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। विराट ने शानदार नाबाद 119 रन बनाए। नमन ने 22 रन बनाए। यूसीसी रेड की तरफ से मोहम्मद रजा और ऋतिक को एक-एक विकेट मिला।
वहीं महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर जूनियर डिवीजन में बीसीए ग्रीन बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब बबलू के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर ब्लू की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। प्रिंस ने सर्वाधिक 54 रन,अनीश ने 53 रन और अमित ने 23 रनों का योगदान किया। बीसीए ग्रीन की तरफ से रौनक ने 3 विकेट, उत्तम ने 2 विकेट, सुजीत ओम्,और हिमांन्शु ने 1-1 विकेट लिया।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए ग्रीन की पूरी टीम 143 रन बनाकर आउट हो गई। हिमांशु ने सर्वाधिक 36 रन ,उत्तम ने 27 रन, ओम ने 18 रन और अविनाश ने 16 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 21 रही। एवेंजर ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल नवीन और अनीश में दो-दो विकेट लिया। इस प्रकार एवेंजर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। आज के मैन ऑफ द मैच महाराजा कॉलेज में अनीश कुमार एवं जैन कॉलेज में विराट रहे। आज के मैच के निर्णायक आदित्य आर्यन ,आदित्य, सूरज श्रीवास्तव एवं ललित थे। स्कोरिंग विक्की एवं अमर ने की।