25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Byju’s Jharkhand T20 : इन टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, मुकाबला कल

रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे बायजूस झारखंड टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बोकारो ब्लास्टर, दुमका डेयरडेविल्स, धनबाद डायनोमस और रांची राइडर्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
बोकारो ब्लास्टर दस मैचों में 28 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर रहा जबकि धनबाद डेयरडेविल्स 22 अंक के दूसरे, रांची 20 अंक के साथ तीसरे जबकि दुमका 18 अंक के साथ तीसरे पायरदान पर रहा।
पहले सेमीफाइनल में बोकारो ब्लास्टर का मुकाबला दुमका डेयरडेविल्स से जबकि धनबाद डायनोमस का मुकाबला रांची राइडर्स से होगा। सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा।
गुरुवार का पहला मैच

पहले मैच में रांची राइडर्स ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 138 रन बनाये। प्रारंभिक बल्लेबाजों ने अच्छा खेलते हुए अर्नव सिन्हा ने 45 (47), अरविंद कुमार ने 24 (23) और रोबिन मिंज ने 30 गेंदों पर 39 रन बनाए।

इन तीनों बल्लेबाजो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाए।
जमशेदपुर जगलर्स के विकास कुमार ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलवाने अहम भूमिका निभाई।

139 रनों का लक्ष्य लेकर जमशेदपुर जगलर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। ओपनिंग बल्लेबाज आर्यन हुड्डा ने 24 गेंद पर 36 रन,विवेक कुमार 23 रन, मयंक पाल 18 रन और कुमार सूरज ने 24 गेंद पर 35 रन बनाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।

रांची राइडर्स के गेंदबाज सचिन यादव 28 रन देकर 2 विकेट तथा अभिषेक यादव एवं दिव्यम ने एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
जमशेदपुर जगलर्स के गेंदबाज विकास कुमार को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


दूसरा मैच
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट पर 116 रन बनाये‌ और धनबाद डायनोमस को जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य दिया। धनबाद डायनोमस ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। श्रेष्ठ सागर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।
आज के मैन ऑफ द मैच को जेएससीए मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य विनय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights