रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार से जेएससीए स्टेडियम में शुरू बायजू झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BYJU’S Jharkhand T20 ) में शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने धनबाद डायनामोज को सात विकेट से पराजित किया।
टॉस धनबाद डायनामोज ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। धनबाद डायनामोज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज नाजिम सिद्दिकी और आर्यन हुड्डा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद सत्या सेतू और साहिल राज ने पारी को संभाला और स्कोर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन पहुंचा।
झारखंड में टी-20 से हुआ घरेलू क्रिकेट का आगाज, बोकारो ब्लास्टर्स जीता
धनबाद डायनामोज की ओर से सत्या सेतू ने 14, साहिल राज ने 35, अनिर्वाण चटर्जी ने 24 और कौशल सिंह ने नाबाद 48 रन बनाये। दुमका डेयरडेविल्स की ओर से विवेकानंद तिवारी ने 30 रन देकर 3, जुनैद अशरफ ने 30 रन देकर 1, निशिकांत कुमार ने 19 रन देकर 1 और सोनू सिंह ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में दुमका डेयरडेविल्स ने मोहित कुमार के नाबाद 53 रनों की मदद से 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अर्णव सिन्हा ने 24, भानू आनंद ने 44 रन बनाये। धनबाद डायनामोज की ओर से मो आसिफ मंसूरी ने 22 रन देकर दो, अभिषके यादव ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।