बक्सर, 19 सितंबर। जिला के डुमरांव बाजार में मोइनुल हक कप (Moinul Haq Cup) 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच में बक्सर ने औरंगाबाद को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि बक्सर की टीम एक गोल से पिछड़ रही थी लेकिन उसने वापसी करते हुए जीत दर्ज कर ली।
रीजन एक के ग्रुप ए के दूसरे दिन ओल्ड भोजपुर मैदान पर खेले गये इस मैच में औरंगाबाद को सोनू कुमार ने 13वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला दी। लेकिन मध्यांतर होने तक दो गोलकर बक्सर ने जीत पी कर ली। पहले 38वें मिनट में अमित कुमार ने गोल कर बक्सर को बराबरी पर ला दिया। इसी तरह मध्यांतर से दो मिनट पहले एक और गोल हुआ, जिसे मोइन रजा खान ने दागा। इस तरह मैच के तीनों गोल पहले हाफ में हुए। बक्सर ने अपने पहले मैच में नालंदा को 2-0 से हराया था।

मुख्य रेफरी हरेन्द्र कुमार यादव ने औरंगाबाद के पप्पू कुमार और सोनू कुमार को पीला कार्ड दिखाया। सहायक रेफरी के रूप में तरुण कुमार, विशाल कुमार और मिथिलेश कुमार थे।
इससे पहले नगर परिषद डुमरांव के वार्ड पार्षद ने मैच का उद्घाटन किया। इस दौरान राजू सिंह, संतोष कुमार पांडेय, मंगलेश दूबे, जनार्दन सिंह, लक्ष्मण चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी मौजूद थे।

