बक्सर। जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मैच में जिग जैग रेड ने ब्लू को 10 विकेट से पराजित किया। टॉस जिग जैग रेड के कप्तान अभिषेक ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिग जैग ब्लू की टीम 8.3 ओवर में मात्र 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौरभ श्रीवास्तव ने 12 रन का स्कोर बनाया। 7 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला। जिग जैग रेड की तरफ से कैसर खान ने 4 विकेट, अभिषेक ने तीन, आदित्य, अंकित,आर्यन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
27 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग रेड की टीम 2.5 ओवर में 30 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान अभिषेक कुमार ने नाबाद 30 रन बनाए। आज के मैच के अंपायर आशीष कुमार एवं विक्रम कुमार थे। कल दो मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच : जिग जैग येलो Vs रेड
दूसरा मैच : जिग जैग ग्रीन Vs ब्लू