बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में डुमरांव क्रिकेट एकेडमी ने युवराज क्रिकेट क्लब, बक्सर को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बन बनाये। हर्षित दूबे ने 32, आदित्य कुमार देव ने 12, गोविंद कुमार ने 8, सौरभ और अंकित शर्मा ने 6-6, आयुष राय ने 5 रन बनाये। अतिरिक्त से 36 रन बने। विशाल यादव ने 4, कमलेश और आर्यन ने 2-2 और अजय ने एक विकेट चटकाये।
जवाब में डुमरांव क्रिकेट एकेडमी ने 20.2 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मिथिलेश ने 23, आर्यन त्रिपाठी व अमित मिश्रा ने 14-14, विवेक ने नाबाद 13, मनीष ने 8, रामबाबू ने 7 रन बनाये। अतिरिक्त से 10 रन बने। अंकित और आशीष ने 2-2, विष्णु ने एक विकेट चटकाये। मैच के अंपायर कौशल राय और शक्ति सिंह थे। मैच के दौरान संजय कुमार राय, फराह अंसारी, पंकज वर्मा, राजेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कल फ्रेंडस क्रिकेट क्लब और ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।