जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 23 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 193 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को आठ विकेट पर 170 रन पर रोक दिया। मुंबई की यह दो मैचों में दूसरी हार है।
बटलर ने 68 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाये। उन्हें कप्तान संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (35) का अच्छा साथ मिला। बटलर ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की जबकि हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।
सैमसन ने 21 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया तो वही हेटमायर ने 14 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े। मुंबई के लिए बुमराह और टायमल मिल्स ने तीन-तीन विकेट लिये। बुमराह एक बार फिर किफायती साबित हुए, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किये। मिल्स ने चार ओवर में 35 रन दिये।
मुंबई की टीम 14 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से उसकी पारी पटरी से उतर गयी। टीम के लिए इशान किशन (54) और तिलक वर्मा (61) ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर दो और नवदीप सैनी ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।