गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर में खेले जा रहे विष्णु सिंह गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में मौर्या आईटीआई क्रिकेट क्लब ने बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब को 145 रनों से पराजित किया। मौर्या आई टी आई क्रिकेट क्लब की यह दूसरी जीत है।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 218 बनाये। राहुल भारती ने 63 रन और अनिल शर्मा ने 38 रन बनाये। आनद मोहन ने 38 रन देकर 2विकेट प्राप्त किये।
जबाबी पारी खेलने उतरी बालमुकुन्द क्रिकेट क्लब की टीम 73 रन पर आल आउट हो गयी। सागर सिन्हा ने 5 विकेट और प्रिंस ने 3 विकेट लिये।
वही बाजार समिति में बी डिवीज़न लीग के मैंच में नौरंगा क्रिकेट क्लब ने सनराइज त्रिशूल क्रिकेट अकादमी को 63 रनों से पराजित कर दिया। नौरंगा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुक्सान पर 176 रन का स्कोर बनाया। सुभल यादव ने 99 रनों की नॉट आउट की पारी खेली। युवराज सिंह ने 49 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी सनराइज त्रिशूल क्रिकेट अकादमी की टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 63 रन से हार गयी।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, विनय कुमार, असद शाहीन, अमित सिंह, अशोक यादव, प्रियंकर कुमार, सुनील सिंह, संजीत सुमन, रजनीकांत, मनोज यादव, ब्रजेश सिंह, शाने अली, राजू पांडेय आदि मौजूद थे।