रांची। झारखंड की रांची के रेलवे यूथ Sports एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल अंडर-16 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में बूंटी क्रिकेट एकेडमी ने सहरसा क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया।
सहरसा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाये। लक्ष्मण ने 24,आयुष ने 21, प्रभात ने नाबाद 21 रन बनाये। अर्पित ने 18 रन देकर दो, आशीष ने 34 रन देकर 1, प्रेम ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में बूंटी क्रिकेट एकेडमी ने 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 47, आकाश ने 32 रन बनाये। धर्म ने 30 रन देकर दो और आकाश ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।
1