बर्लिन। डायनमो ड्रेसडेन क्लब ने कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आने के बाद अपनी पूरी टीम को 14 दिन के पृथकवास में रखा है जबकि बुंदेसलीगा सत्र के फिर से शुरू होने में केवल एक हफ्ते का समय बचा है।
यह फैसला शनिवार को लिया गया जिसका मतलब है कि डायनमो ड्रेसडेन अगले हफ्ते हनोवर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पायेगा। तीन दिन पहले चांसलर एंजेला मर्केल सरकार ने 16 मई से जर्मन फुटबाल लीग को खेलने की हरी झंडी दी थी।
क्लब के खेल निदेशक राल्फ मिंगे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में हमने सभी एहतियाती कदमों को कड़ाई से लागू करने के काफी प्रयास किये हैं। लेकिन हम अगले 14 दिन के लिये ट्रेनिंग नहीं कर सकते और न ही मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। खिलाड़ियों के अलावा क्लब पूरे कोचिंग और अन्य स्टाफ को पृथक रखेगा।
बुंदेसलीगा को झटका, ड्रेसडेन टीम को 14 दिन पृथकवास में रखा गया
21