पटना। राजधानी पटना के बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar Cambridge Cricket Academy) में चल रहे महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत हासिल की है। सोमवार की रात खेले गए मुकाबले में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 141 रन से पराजित किया।

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए यूथ क्रिकेट एकेडमी ने चार विकेट पर 209 रन बनाये। पीयूष ने 90,सौरभ ने 38 और हर्ष ने 38 रन की पारी खेली। करुणा क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम ने 2,सन्नी ने 1 और आकाश ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य ने 10, अमन ने 8 और युवराज ने 7 रन बनाये। यूथ क्रिकेट एकेडमी की ओर से फजल ने 4, उत्कर्ष ने 2 और शुभम ने दो विकेट चटकाये। पीयूष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।




