पटना। अभिषेक कुमार (87 रन), विकास कुमार (56 रन), अतुल राज (55 रन) की अर्धशतकीय पारी और आदित्य कुमार (23 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंचशील सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपना विजय क्रम जारी करते हुए 190 रन की शानदार जीत दर्ज की। पंचशील सीसी ने अमर सीसी को 190 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनाई गई तदर्थ समिति के तत्वावधान में कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में अमर सीसी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
वाईसीसी ने जीता Mala Sinha Gold Cup Cricket का खिताब
पंचशील सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवरों में 6 विकेट पर 293 रन बनाये। कप्तान अभिषेक कुमार ने 61 गेंदों में 7 चौका व 3 छक्का की मदद से 87, सलामी बल्लेबाज विकास कुमार ने 42 गेंद में नौ चौका व 1 छक्का की मदद से 56 और अतुल राज ने 51 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से 55 रन बनाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी संपतचक ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में 294 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई अमर सीसी की टीम 25.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। अमर सीसी की ओर से बलजीत सिंह बिहारी सर्वाधिक 39 रन बनाये।
पंचशील सीसी की ओर से आदित्य कुमार ने आदित्य कुमार ने 23 रन देकर 6 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पंचशील सीसी : 35 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, विकास कुमार 56, मोनू 29,आदित्य शिवम 6, अतुल राज 55, अभिषेक कुमार 87, मनीष कुमार 30, अतिरिक्त 26, मो राशिद 1/76, नवील एस रहमान 1/27, शुभ राज 1/16, कैफी रिजवी 2/56,बासित राशिद 1/42
अमर सीसी : 25.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट बलजीत सिंह बिहारी 39, मंजीत कुमार 9,कैफी रिजवी 20, अतिरिक्त 27, उत्तम कुमार 2/18, मो सुल्तान 1/6, आदित्य कुमार 6/23, मोनू 1/1