पटना। राजधानी से सटे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के पास स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट (एनआईओसी) की मेजबानी में खेले जा रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में एनआईओसी स्ट्राइकर्स ने वाईसीसी पटना सिटी को 106 रनों से हराया। आयुष शुक्ला और अमन गोस्वामी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में वाईएसी पटना सिटी ने टॉस जीता और एनआईओसी स्ट्राइकर्स को बैटिंग करने का न्योता दिया। एनआईओसी स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में चार विकेट पर 294 रन बनाये। आयुष शुक्ला ने 102 गेंद में 126 रन बनाये। संजीत ने 56, शिवम ने 41 रन बनाये। शैल ने 56 रन देकर 3 और ध्रुव ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में वाईसीसी पटना सिटी की टीम 33 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाये। वासिद ने 46, सौरभ ने 45, शैल ने 22 रन बनाये। अमन गोस्वामी ने 32 रन देकर 6 और सूर्यम ने 10 रन देकर दो विकेट चटकाये।
कल का मैच : एसबीएस बक्सर बनाम यूएससीए, आरा।